वैष्णो देवी के लिए आईआरसीटीसी का पैकेज

अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बहुत शानदार पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी यात्रा पैकेज रखा गया है। आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के तहत ये टूर पैकेज दिया जाएगा। ये ट्रेन 29 अक्तूबर 2020 को राजगीर से सुबह 11 बजे चलाई जाएगी. ये टूर 05 नवंबर 2020 को खत्म होगा। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को माता वैष्णो देवी. हरिद्वार  और ऋषिकेश ले जाया जाएगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के डिब्बे लगाए जाएंगे. इस टूर पैकेज का किराया 7560 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है. इस ट्रेन में राजगीर, बिहार शरीफ,  फतुह,   पटना, जहानाबाद ,  गया, डेहरी ऑनसोन,  सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय जंग्शन से यात्री चढ़ सकेंगे।

 

Comments

Popular posts from this blog

बदरीनाथ, केदारनाथ जा सकेंगे हर रोज तीन हजार श्रद्धालु

अंतुर किला- सड़क मार्ग न होने कारण देखने नहीं आ पाते पर्यटक