आसन उत्तराखंड का पहला रामसर साइट

भारत में अब 38 वेटलैंड हो गए हैं। रामसर सम्मेलन संधि के तहत अंतरराष्ट्रीय महत्व की मान्यता वाली सूची में एक और आर्द्रभूमि जुड़ी है। देहरादून स्थित आसन संरक्षण रिजर्व उत्तराखंड में रामसर से मान्यता प्राप्त करने वाला पहली आर्द्रभूमि है।

संधि पर 1971 में ईरान के शहर रामसर में हस्ताक्षर किए गए थे। यह आर्द्रभूमि के पारिस्थितिक चरित्र के संरक्षण के लिए सबसे पुराने अंतर-सरकारी समझौतों में से एक है। इसे आर्द्रभूमि पर संधि के तौर भी जाना जाता है। इसका उद्देश्य जैविक विविधता का संरक्षण और मानव जीवन को बनाए रखने के लिए आर्द्रभूमि का एक वैश्विक तंत्र विकसित करना है। आसन संरक्षण रिजर्व में दुर्लभ प्रजातियां पायी जाती हैं। यहां मछलियां अंडे देती हैं और यहां काफी संख्या में जैव विविधता है।


Comments

Popular posts from this blog

वैष्णो देवी के लिए आईआरसीटीसी का पैकेज

बदरीनाथ, केदारनाथ जा सकेंगे हर रोज तीन हजार श्रद्धालु