पटनीटॉप रोपवे का परिचालन शुरू

कोरोना महामारी के कारण छह महीने से भी अधिक समय तक बंद रहने के बाद जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित पटनीटॉप रोपवे का  परिचालन शुरू किया गया। 

‘इंपीरियन स्काईव्यू प्रोजेक्ट’ भारत का सबसे ऊंचा रोपवे है जो  जमीन से करीब 65 मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर है। पिछले साल 20 जुलाई को रोपवे का परिचालन शुरू किया गया था। प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक सैयद जुनैद अल्ताफ ने कहा, इंपीरियन के विश्व स्तरीय एकीकृत पर्वतीय पर्यटन अवसंरचना गंतव्य बनाने के नजरिये से तैयार यह रोपवे एक बार फिर आगंतुकों के स्वागत के लिए खुल गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

बदरीनाथ, केदारनाथ जा सकेंगे हर रोज तीन हजार श्रद्धालु

वैष्णो देवी के लिए आईआरसीटीसी का पैकेज

अंतुर किला- सड़क मार्ग न होने कारण देखने नहीं आ पाते पर्यटक