दुर्गाकुंड मंदिर का पोस्टर

वाराणसी के लोकप्रिय दुर्गा कुंड स्थित मंदिर पर यूपी के पर्यटन विभाग ने एक पोस्‍टर जारी किया है। दुर्गा कुंड स्थित दुर्गा मंदिर पर पर्यटन विभाग की ओर से देर रात की रोशनी में लालिमा से युक्‍त कुंड और मंदिर की भव्‍य तस्‍वीर पर पोस्‍टर जारी होने के बाद से ही सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। पोस्‍ट में कई पर्यटन को बढावा देने वाले हैशटैग भी जारी किए गए हैं।

पोस्‍टर के साथ ही यूपी टूरिज्‍म के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी पोस्‍ट में मंदिर के बारे में जानकारी भी दी गई है। पोस्‍ट में लिखा गया है कि - यहां लाल दीवारों और नीची सी छत से बने एक छोटे से गर्भगृह में मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा विराजमान है। चौकोर कुंड के पास नागर शैली में बना ये मंदिर वाराणसी के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है। 

Comments

Popular posts from this blog

पटनीटॉप रोपवे का परिचालन शुरू

वैष्णो देवी के लिए आईआरसीटीसी का पैकेज

आसन उत्तराखंड का पहला रामसर साइट