रिकॉर्ड यात्री केदारनाथ पहुंचे

केदारनाथ धाम में इस यात्रा सीजन में पहली बार एक दिन में 2648 यात्री दर्शनों को पहुंचे। इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के केदारनाथ आने से उन्हें रहने और खाने की समस्या से भी जूझना पड़ा। अबतक 14106 यात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं। उम्मीद है आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में यात्री दर्शनों को पहुंचेगे। शनिवार को केदारनाथ में रिकॉर्ड 2648 यात्री दर्शनों को पहुंचे, जिसमें 1567 पुरूष यात्री, 1003 महिला और 78 बच्चे शामिल थे। अब तक इस यात्रा सीजन में कुल 14106 यात्री दर्शनों को आ चुके हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

बदरीनाथ, केदारनाथ जा सकेंगे हर रोज तीन हजार श्रद्धालु

वैष्णो देवी के लिए आईआरसीटीसी का पैकेज

अंतुर किला- सड़क मार्ग न होने कारण देखने नहीं आ पाते पर्यटक