केदारनाथ हेली सेवा 09 अक्तूबर से शुरू होंगी

केदारनाथ के लिए  हेली सेवा नौ अक्तूबर से शुरू होगी।  इससे पहले डीजीसीए की टीम हैलीपैड और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगी। हेलीसेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रारंभ हो गई हैं। उकाडा ने चयनित ऑपरेटर को अब हेलीसेवा प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी है। उकाडा ने यात्रियों के लिए एसओपी भी जारी कर दी है।

किराया - गुप्तकाशी से - 3875

फाटा से - 2360   सिरसी से - 2340

https://heliservices.uk.gov.in

 

 ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग 10 अक्तूबर से खुलेगा

10 अक्तूबर से ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग पर वाहन चलने लगेंगे। इससे चारधाम यात्रियों के साथ लोकल यात्रियों का सफर भी आसान होगा। तोताघाटी-देवप्रयाग के बीच पहाड़ कटान कार्य के कारण यह मार्ग तीन माह से बंद है। इस मार्ग के खुलने से श्रीनगर-रुद्रप्रयाग समेत पहाड़ के दूसरे कई रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी।

 

 

 


Comments

Popular posts from this blog

वैष्णो देवी के लिए आईआरसीटीसी का पैकेज

आसन उत्तराखंड का पहला रामसर साइट

बदरीनाथ, केदारनाथ जा सकेंगे हर रोज तीन हजार श्रद्धालु